दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल ने कांग्रेस छोड़कर आप पार्टी में शामिल हुए सैकड़ो लोगों को आप की सदस्यता दिलाई।

Devbhumilive Uttarakhand Haridwar Report News Desk
हरिद्वार  – उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं।  सभी राजनीतिक पार्टियों के बड़े नेता उत्तराखंड की ओर रुख कर रहे हैं जहां भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तराखंड दौरे पर हैं तो आम आदमी पार्टी के कई बड़े नेता भी उत्तराखंड के दौरे पर पहुंचे हैं। दिल्ली में आप के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम भी मंगलवार को हरिद्वार में थे। जहां उन्होंने सैकड़ों की तादाद में कांग्रेसी छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए लोगों को आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलाई।
 इस अवसर पर उत्तराखंड में पार्टी की सरकार आने पर दिल्ली की तर्ज पर ही जय भीम मुख्यमंत्री विकास योजना लागू किए जाने की भी घोषणा करी।
कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में सैकड़ों की संख्या में युवाओं को सदस्यता दिलाने दिल्ली से हरिद्वार पहुंचे आम आदमी पार्टी के दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि उत्तराखंड में नेचुरल रिसोर्स की कमी नहीं है लेकिन जितनी भी सरकारें चाहे भाजपा की चाहे कांंग्रेस की हो उनकी नियत ठीक नहीं रही है आज उत्तराखंड में सरकारी स्कूलों की दशा चिंताजनक है जबकि दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने सरकारी स्कूलों की है दशा ही बदल कर रख दी है और अगर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार आती है तो उत्तराखंड में भी सरकारी स्कूलों की दशा को सुधारने का काम करेंगे।
वहीं इस अवसर पर उन्होंने घोषणा  की उत्तराखंड में उनकी पार्टी द्वारा जय भीम मुख्यमंत्री विकास योजना को लागू किया जाएगा जिसके अंतर्गत दिल्ली में सैकड़ों की तादाद में कोचिंग सेंटर इन पैनल किए गए हैं जिनमें 15000 के सरकारी खर्चे पर युवा कोचिंग ले रहे हैं यही नहीं कोचिंग ले रहे हैं छात्रों को सरकार द्वारा 2500/- रुपए स्टाई फंड भी दिया जा रहा है। उसी आधार पर उत्तराखंड छात्रों को अभी विभिन्न एग्जाम की तैयारियों के लिए इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
 कार्यक्रम में कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए प्रेम शर्मा ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि उत्तराखंड में भाजपा और कांग्रेस एक ही सिक्के के दो पहलू हैं उन्होंने कहा कि पिछले 20 वर्षों में हरिद्वार विधानसभा सीट में मौजूदा विधायक मदन कौशिक का हीरा चला रहा है जबकि उनके द्वारा 20 वर्षों में हरिद्वार के लिए 20 कार्य भी नहीं कराए गए हैं उनके द्वारा हरिद्वार की विभिन्न समस्याओं को दोनों की सरकारों में कई बार उठाया गया लेकिन किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया इसलिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कार्यशैली से प्रभावित होकर आज उन्होंने अपने सैकड़ों मित्रों के साथ आम आदमी पार्टी को ज्वाइन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *