श्रीमहंत रवींद्रपुरी को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के नए अध्यक्ष बनाया गया।
Devbhumilive Uttarakhand Haridwar Report News Desk
कनखल स्थित महानिर्वाणी अखाड़े में गुरुवार को अखाड़ा परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष देवेंद्र सिंह शास्त्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में हुई बैठक में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष का फैसला लिया गया है।
गुरुवार को हरिद्वार में श्री पंचायती महानिर्वाणी के सचिव श्रीमहंत रवींद्रपुरी को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद का अध्यक्ष घोषित कर दिया गया है। इसके साथ ही बैरागी, निर्मोही और अणी अखाड़े के अध्यक्ष राजेंद्र दास को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद का महामंत्री घोषित किया गया है।
साथ ही साथ बड़ा उदासीन अखाड़ा के महंत दामोदरदास को उपाध्यक्ष, महंत जसविंदर सिंह शास्त्री को कोषाध्यक्ष, महंत राम किशोर दास को मंत्री, महंत गौरी शंकर दास को प्रवक्ता, महंत धर्मदास व महेंद्र महेश्वर दास को संरक्षक घोषित किया गया है।
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी की मौत के बाद अध्यक्ष पद के लिए मंथन चल रहा था। जिसमें एक मत नहीं हो पा रहा था। अखाड़ा परिषद अध्यक्ष पद के लिए 25 अक्तूबर को प्रयागराज में बैठक होनी थी। अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरिगिरि ने बैठक रखी थी। लेकिन उससे पहले ही बैरागी और उदासीन अखाड़ों ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद का नया अध्यक्ष घोषित कर दिया गया है।