सोशल मीडिया को आने वाले 2022 के चुनाव में एक कारगर हथियार के रूप साबित हो सकता है – हरीश रावत
Devbhumilive Uttarakhand Haridwar Report News Desk
हरिद्वार – उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरिश रावत ने हरिद्वार में हो रहे सोशल मीडिया प्रशिक्षण शिविर मिशन 2022 आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए लखीमपुर की घटना को लेकर हरीश रावत का केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे से एक सप्ताह बाद शनिवार को हुई पूछताछ पर कहना है कि भाजपा की पूरी शक्ति मंत्री के बेटे को बचाने में लगी है ताकि मंत्री की बर्खास्तगी को बचाया जा सके लेकिन अंततोगत्वा देश सब कुछ देख रहा है उनको मंत्री को भी बर्खास्त करना पड़ेगा और उसके बेटे को भी गिरफ्तार करना पड़ेगा।
वहीं मंत्री द्वारा सफाई दिए जाने और कोई कार्रवाई नहीं होने पर उनका कहना है कार्रवाई होगी जनता का दवाब सब कुछ करवाता है जनता सब समझ रही है। हरीश रावत सोशल मीडिया को आने वाले 2022 के चुनाव में एक कारगर हथियार के रूप में देख रहे हैं। हरीश रावत का कहना है कि यह आधी लड़ाई है। आधी लड़ाई हम सब लड़ते हैं और आधी लड़ाई आभासी दुनिया में लड़ी जा रही है। आधी लड़ाई हम सब जीते उसके लिए बहुत सारे कदम और जो बहुत सारे अनुभव थे वह मैंने यहां पर साझा किये है और अच्छा लगा कि कांग्रेस में पहली बार इस तरह की शुरुआत हुई है और यह 2022 में अहम हथियार के रूप में साबित हो सकता है,