कल्याण सिंह बाबू की अस्थियों को उनके पुत्र राजवीर सिंह और अन्य परिजनों द्वारा मां गंगा में विसर्जित किया गया।
BharatdastakNews Uttarakhand Haridwar Report Jitendra kori
हरिद्वार – उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व राज्यपाल एवं वरिष्ठ भाजपा नेता कल्याण सिंह बाबू जी की अस्थियों को हरिद्वार के वीआईपी घाट पर पूरे वैदिक विधि विधान के साथ मां गंगा में विसर्जन किया गया। भाजपा के वरिष्ठ नेता कल्याण सिंह ने अयोध्या में श्री रामजन्मभूमि पर राममंदिर बनवाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था।
कल्याण सिंह बाबू की अस्थियों को उनके पुत्र राजवीर सिंह और अन्य परिजनों द्वारा मां गंगा में विसर्जित किया। अस्थियों का विसर्जन उनके तीर्थ पुरोहित पंडित शैलेश मोहन ने संपन्न कराया। बाबू के परिवार से उनके बेटे राजवीर सिंह के साथ उनके बेटे संदीप सिंह, मोनू और दो बेटियां हैं उनकी बहन प्रभादेवी आदि परिजन भी साथ में हरिद्वार आये हैं। उनके साथ सैकड़ों गाड़ियों में बड़ी संख्या में समर्थक अपने बाबूजी को अंतिम विदाई देने हरिद्वार पहुंचे ।
कल्याण सिंह के बेटे राजवीर सिंह का कहना है कि अस्थि विसर्जन का कार्यक्रम उन्होंने पांच जगह रखा है एक जगह वहीं थी जहां उन्होंने काम किया। जहां से वह सांसद थे बुलंदशहर में अंत्येष्टि हुई थी। और उसके बाद में एटा में ,उसके बाद में इलाहाबाद, अयोध्या और गुरुवार में अंतिम अस्थि विसर्जन हरिद्वार में विसर्जित की है मेरे परिवार में सभी लोग आये हैं बेटा है बेटी है पत्नी है मैं, राम मंदिर के लिए शायद बाबू जी को इसी काम के लिए भगवान राम ने भेजा था और वह काम पूरा हो गया तो बाबूजी को उन्होंने अपने पास बुला लिया, हो सकता है इससे भी अच्छे काम के लिए उन्हें कहीं भेजा हो।
तीर्थ पुरोहित पंडित शैलेश मोहन का कहना है कि आज परम श्रद्धेय कल्याण सिंह की अस्थियां हरिद्वार आई है उनके साथ उनके बेटे पुत्र पौत्र बहु बेटे नाती समस्त परिवार के साथ आ करके उन्होंने सनातन पद्धति का पालन करते हुए मां गंगा की गोद में आज बाबूजी के जो अवशेष अस्थियां है का आज गंगा जी में बड़ी श्रद्धा और भक्ति के साथ विसर्जन किया है, हमने हरिद्वार के उनके पुरोहित होने के नाते हैं सारा विधिवत कार्य कराया और मां गंगा से प्रार्थना की कि बाबू जी की आत्मा को मां गंगा अपने चरणों में स्थान दे, मोक्ष दे और उनकी आत्मा को शांति मिले और परिवार की यश कीर्ति पताका हर दिन दूनी रात चौगुनी फैले,उनके बेटे राजवीर सिंह ने अपने पुत्र के साथ अपने परिवार के साथ अपने समस्त इष्ट मित्र बंधु बंधुओ के साथ आज हरिद्वार में यहां हर की पौड़ी के निकट वीआईपी घाट पर बाबूजी की अस्थियां प्रवाह की ।