18 सूत्रीय मांगों के लिए कर्मचारियों ने NPS रूपी रावण का पुतला दहन किया।

Devbhumilive Uttarakhand Haridwar Report News Desk
हरिद्वार –  पुरानी पेंसन बहाली संयुक्त मोर्चा के आह्वान  पर N P S रूपी रावण का पुतला दहन किया गया।  NPS  वापस जाओ के नारे लगाए गए दूसरी ओर समन्वय समिति उत्तराखंड के बहिष्कार हेतु सभी स्वास्थ्य आयुर्वेद के कर्मचारी बहिष्कार पर रहे।
 समन्वय समिति के संयोजक दिनेश लखेडा, लेब टेक्नीशियन एससोसिसन के प्रदेश सचिव महावीर सिंह चौहान, उपाध्यक्ष प्रदीप मौर्य, फार्मेसिस्ट एससोसिएशन के कमलेश कुमार ने कहा कि कर्मचारियों द्वारा निरन्तर पुरानी पेंसन बहाली के लिये केंद्र और राज्य सरकार से अपील की जा रही है किंतु सरकार इस पर कोई भी ठोस निर्णय नहीं ले रही है जिसके कारण कर्मचारियों को प्रदेश के आह्वान पर NPS रूपी रावण का पुतला दहन किया गया और समन्वय समिति द्वारा चलाये जा रहे 18 सूत्रीय मांगो के लिए राज्य सरकार को जल्द निर्णय लेने के लिए आह्वान किया।
प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य राजेन्द्र तेश्वर, जिला मंत्री राकेश भँवर,मुलचंद चौधरी,प्रदेश ऑडिटर महेश कुमार लेब टेक्नीशियन के नितिन शर्मा,नरेंद्र चौहान ने कहा कि कर्मचारी जब तक nps को हटाकर पुरानी पेंशन लागू नहीं की जाती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा। पुतला दहन और बहिष्कार करने वाले कर्मचारियों में दिनेश लखेडा, राकेश भँवर, राजेन्द्र तेश्वर, महेश कुमार, सुरेश चंद, कमलेश कुमार, महावीर सिंह चौहान, नरेंद्र चौहान, नितिन शर्मा, सचिन,अजय कुमार, दिनेश ठाकुर, आशुतोष गैरोला, अरुण कुमार, मुलचंद चौधरी, रजनी, अजय कुमारी,प्रदीप मौर्य, सलीम, इत्यादि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *