कांग्रेस की तीन दिवसीय परिवर्तन यात्रा का दूसरा चरण हरिद्वार में शुरू हुआ।

Devbhumilive Uttarakhand Haridwar Report Jitendra kori
हरिद्वार  – कांग्रेस की तीन दिवसीय परिवर्तन यात्रा का दूसरा चरण हरिद्वार में दूधाधारी चौक से शुरू हुआ। परिवर्तन यात्रा हर की पौड़ी से होते हुए ज्वालापुर के लिए रवाना होगी उसके बाद यात्रा की रानीपुर विधानसभा में एक जनसभा होगी जहाँ पर पार्टी के वरिष्ठ नेता गण कार्यकर्ताओं जोश भरने का काम करेंगे। कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा का रास्ते में जगह जगह कार्यकर्ताओ द्वारा स्वागत किया जा रहा है।  पार्टी के नेताओं ने इस यात्रा में अपना पूरा दमखम झोख दिया। परिवर्तन यात्रा में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, सतपाल ब्रह्मचारी, राजबीर चौहान, महेश प्रताप सिंह राणा व कई अन्य नेतागण शामिल है।
  कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहां परिवर्तन यात्रा के सफल आयोजन के बाद आज इस धर्म नगरी हरिद्वार से हमारा दूसरा चरण शुरू किया जा रहा है। और जो जोश जो जुनून जो उम्मीद है। लोगों की नजरों में यात्रा के पहले चरण में देखी था।
मैं देख रहा हूं। यात्रा के दूसरे चरण में भी वही जोश और जुनून हरिद्वार की जनता में है। कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता बड़ी उम्मीदों के साथ यहाँ पहुंचे हैं। इस यात्रा का स्वागत करने के लिए हम वादा करते हैं। कांग्रेस पार्टी की तरफ से जो इनकी उम्मीद है। उसको पूरा करने का काम करेंगे। और एक अच्छा उत्तराखंड  जिसमें भ्रष्टाचार नहीं हो जिसमें रोजगार हो जिसमें महिलाओं का उत्पीड़न ना हो हम जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का काम करेंगे। आगामी 2022 के चुनाव को लेकर हम पूरी तरह से तैयार है। हम इनकी आकांक्षाओं के अनुरूप अपना मेनिफेस्टो लेकर आएंगे। बूथ लेवल से लेकर सड़कों तक अपना आदमी दिखाता है। कांग्रेस आने वाले चुनाव में भारी बहुमत से जीतेगी और हम पूरी तैयारी के साथ 2022 के चुनाव को लड़ेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *