युवा भारत साधु समाज ने सर्वसम्मति से आनंद गिरि को अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष पद से मुक्त किया।
Devbhumilive Uttarakhand Haridwar Report News Desk
हरिद्वार – अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहन्त नरेंद्र गिरि महाराज की मौत के मामले में फंसे स्वामी आनंद गिरि को युवा भारत साधु समाज ने अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष पद से मुक्त कर दिया है भारत साधु समाज ने बुधवार को गरीबदासीय आश्रम में हुई बैठक में यह निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया जिसकी इसकी घोषणा कर दी है। स्वामी आनंद गिरि को कुछ समय पहले ही युवा भारत साधु समाज ने सर्वसम्मति से अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया था मगर जब आनन्द गिरी का नाम उनके गुरु की संदिग्ध मौत के बाद मिले सुसाइड नोट में नाम आने के बाद बुधवार को पद से मुक्त करने का निर्णय लिया गया है। बैठक के बाद सभी युवा संतों ने दिवंगत श्रीमहन्त नरेंद्र गिरि को श्रद्धांजलि भी अर्पित की थी ।
श्रीमहन्त नरेंद्र गिरि महाराज की मौत के बाद युवा भारत साधु समाज के अध्यक्ष शिवम महंत के कहना है कि यह जांच का विषय है और चूंकि उनके खिलाफ कार्रवाई व हो रही है इसलिए उनको भारत सदह समाज से मुक्त कर दिया गया है और अब उनके भारत साधु समाज से कोई मतलब नही है और जांच में जो कुछ आये और जो भी दोषी पाया उनको सजा मिलनी चाहिए हम यही मांग करते है।
भारत साधु समाज के महामंत्री रविदेव शास्त्री का कहना है कि श्रीमहन्त नरेंद्र गिरी का इस तरह से चले जाना सबके लिए खेद और दुख का विषय है और पूरा सनातन साज इससे आहत है और युवा भारत साधु समाज उनके प्रति हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करता है।वही आनन्द गिरि को युवा भारत साधु सामाज में एक सम्मान दिया था अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में और आज हम उनको इस पद से मुक्त करते है और अब उनका इस पद से कोई वास्ता नहीं रहा है ।