रास्ते की मांग को लेकर दो युवक पानी की टंकी पर चढ़े, एसडीएम ने कार्रवाई का आश्वासन देकर उतारा नीचे।

हरिद्वार के मंगलौर क्षेत्र में पीरपुर गांव में संपत्ति विवाद को लेकर और सरकारी संपत्ति पर कब्जे को लेकर सोमवार को वहां के निवासी व सुराज सेवा दल के कार्यकर्ता साजिद और उस्मान हरिद्वार रानीपुर मोड़ स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गए ,दोनों मांग पूरी न होने पर आत्महत्या करने की धमकी दे रहे थे, साथ ही सुराज सेवा दल ने टंकी के नीचे ही धरना भी शुरू कर दिया, इससे हड़कंप मच गया, जिस पर अपर जिलाधिकारी के एल शाह और एसडीएम रुड़की समेत पुलिस अधिकारी आदि मौके पर पहुंचे और उन्होंने सुराज सेवा दल से वार्ता करके सरकारी सड़क को कल तक खुलवाने के आदेश दिए जिसके वह बाद सुराज सेवा दल ने धरना समाप्त कर दिया और पानी की टंकी पर चढ़े दोनो लोग नीचे उतर आए।

 

 

 

 

टंकी पर चढ़े हैं साजिद का कहना है कि वह पीरपुर गांव का है और उनकी तीन भाइयों की संपत्ति पर एकअन्य भाई और को लड़ाने के लिए बैठा दिया गया है जबरदस्ती बैठा दिया है, पूर्व विधायक कांग्रेस का और सरकारी संपत्ति रोड का मसला है उसे नापने नहीं दिया गया और यह काम पूर्व विधायक निजामुद्दीन कर रहा है सरकारी संपत्ति पर दादागिरी दिख रहा है वह सरकारी संपत्ति है सरकारी कार्यों में रास्ता है उसे रास्ते पर दादागिरी कर रहा है काम होगा तो उतर जाएंगे,

 

 

 

 

 

उस्मान का कहना है कि साजिद के मकान पर तीन भाइयों के नाम पर बैनामा है और उसे पर चौथे भाई ने कब्जा कर रखा है और उसमें काजी निजामुद्दीन उसका सपोर्ट कर रहा है दूसरी बात हमारी जमीन है उसमें पानी का ट्यूबवेल है वहां का सरकारी रास्ता इन्होंने बंद कर दिया और काजी निजामुद्दीन के वह सपोर्टर है।

 

 

 

 

सूरज सेवादल के अध्यक्ष रमेश जोशी का कहना है कि अपर जिलाधिकारी और उप जिलाधिकारी मौके पर आए हैं और भी अन्य अधिकारी मौके पर आए हैं इन्होंने पूर्व में भी आदेश कर रखे हैं आज अपर जिलाधिकारी ने सभी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में तहसीलदार को स्पष्ट आदेश कर दिए हैं कि किसी भी सरकारी भूमि पर कब्जा तत्काल प्रभाव से खाली कराया जाए और जो किसानों को परेशानी हो रही है जो चक बंद कर रखी है सड़क ,वह सुबह तत्काल प्रभाव से खोल दी जाएगी, जिससे ग्राम वासियों को परेशानी ना हो और इसी आदेश के साथ हमने अपना धरना समाप्त कर दिया है।

 

 

 

 

 

 

एडीएम केएल शाह का कहना है कि पीरपुर गांव जो रुड़की में पड़ता है वहां रास्ते का मामला था और दो पक्षों में उसका विवाद चल रहा था और उसमें सुराज सेवा दल के अध्यक्ष रमेश जोशी उनके नेतृत्व में उस रास्ते को खुलवाने के लिए अपने कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठे और उनके कुछ कार्यकर्ता आक्रोशित होकर पानी की टंकी पर चढ़ गए थे, उनसे वार्ता हुई है कि उसमें जो भी विधि अनुसार कार्रवाई होगी कल तक वह कार्रवाई की जाएगी, उसकी जांच की जाएगी और यदि उसमें वास्तव में किसी के साथ अन्याय हो रहा होगा तो यह अन्याय किसी के साथ नहीं होने दिया जाएगा और उनको रास्ता दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *