कालाढूंगी से भाजपा के प्रत्याशी बंशीधर भगत के गढ़ बड़ी सेंधमारी, दर्जनों लोग किया कांग्रेस में शामिल।
Devbhumilive Uttarakhand Kaladhungi Report News Desk
कालाढूंगी – कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र जो कि कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत का एक मजबूत गढ़ माना जाता है, लेकिन अब उसमें सेंध लगाना शुरू हो गया है, कार्यकर्ताओं को अपनी पार्टी में शामिल करने की कोशिश जोर शोर से चल रही है। वहीं कालाढूंगी विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी महेश शर्मा ने रविवार को जिला पंचायत सदस्य, कई ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और पूर्व प्रधानों समेत दर्जनों की संख्या में लोगों को पार्टी में शामिल करते हुए कांग्रेस की सदस्यता दिलाई।
पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष यशपाल आर्य के आवास पर सभी लोगों को शामिल कर सदस्यता ग्रहण करवाई गई। जिसमें कोटाबाग, गैबुआ, बैलपड़ाव, चकुलवा समेत कई जगह के पंचायतों के प्रतिनिधियों ने कांग्रेस का दामन थामा।
इस दौरान पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष यशपाल आर्य और कालाढूंगी से कांग्रेस के प्रत्याशी महेश शर्मा ने कहा कि लोगों का मन भाजपा और कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत से उठ चुका है। ऐसे में सभी ने कांग्रेस के सदस्यता ली है, राज्य में परिवर्तन की लहर चल रही है, पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बन रही है।
इस दौरान दोनों नेताओं का कहना है कि इन पांच सालों में प्रदेश की भाजपा सरकार ने मुख्यमंत्री बदलने के अलावा विकास की कोई भी काम नहीं किया, सबका साथ सबका विकास सिर्फ भाजपा का नारा मात्र बनकर रह गया है। लेकिन कांग्रेस पार्टी की एकमात्र ऐसी पार्टी है जो कि सभी धर्म, जाति, वर्गों को साथ लेकर विकास के कार्य करती है।