भाजपा कार्यकर्ताओं ने तहरीर देकर कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। हिंदुत्व का अपमान करने का लगाया आरोप।

Devbhumilive Uttarakhand kaladungi Report News Desk
कालाढूंगी – कालाढूंगी थाने में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विकास भगत के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाना अध्य्क्ष नंदन रावत को तहरीर देकर कांग्रेस और कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद पर हिंदुत्व के अपमान करने पर आक्रोश दिखाते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग की।
विकास भगत ने कहा की पूर्व कानून मंत्री सलमान खुर्शीद द्वारा अपनी लिखी गई एक पुस्तक ‘सनराइज ओवर अयोध्या’ नामक किताब में हिंदुत्व की तुलना ISIS और बोको हरम से किये जाने से हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई है। किताब के पेज नंबर 113 में (वहां अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण से चिढ़ कर )हिंदुत्व का अपमान कर ISIS और बोको हरम जैसे आतंकवादी संगठनो से हिंदुत्व की तुलना की है।
विकास ने कहा की सलमान खुर्शीद पहले भी इस तरह की बातों से लगातार हिन्दू धर्म का अपमान करते रहे है और CAA के खिलाफ भी उन्होंने देश और हिन्दू विरोधी बयान दे कर देश मे दंगे करवाये थे।
विकास ने थाना अध्य्क्ष से कांग्रेस और सलमान खुर्शीद पर आईपीसी की धारा-153ए, 505ए, 505(1), 505(2) के तहत मामला दर्ज करने की मांग की और कहा की सलमान खुर्शीद को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजा जाये।
मंडल अध्यक्ष महेंद्र दिगारी ने कहा की अब चुनावो के मध्यनजर भावनाएं भड़काए जाने का कार्य कांग्रेस की सोची समझी रणनीति का हिस्सा है जिस से देश मे दंगे हो और वोटों का धुव्रीकरण हो जो की कांग्रेस का पूर्व का चरित्र है।
भाजपा नेता गोपाल बुडलाकोटी ने कहा कि कभी यह कांग्रेस के नेता हिन्दुत्व का अपमान करते है तो कभी आतंकवादी गिरोहों के लोगों को भटका हुआ नागरिक बताते है और आतंकवाद को बढ़ावा देते है और सरकार सेना आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करते है तो ये उस कार्यवाही पर प्रश्नचिन्ह लगते है जैसे सर्जिकल स्ट्राइक और बटला हाउस इनकाउंटर पर कांग्रेस ने प्रश्नचिन्ह लगाए जब की बटला हाउस में हमारे उत्तराखंड के इंस्पेक्टर मोहन शर्मा की शहादत हुई थी जिस पर कांग्रेस ने इसको फर्जी इनकाउंटर कहा था।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष महेन्द्र दिगारी, पी एस बोरा, विक्रम जंतवाल, गोपाल बुडलाकोटी, कविता वालिया, भगवान कुमाटिया, जसविंदर सिंह, दीनू सती, कैलाश बुडलाकोटी, श्याम दत्त लखोली,  सुच्चा सिंह, संजू वालिया, मनोहर चौहान उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *