उत्तराखंड के पूर्व सीएम एनडी तिवारी की जन्मभूमि ग्राम सड़क जैसी मूलभूत सुविधा से लंबे समय से था वंचित।
Devbhumilive Uttarakhand kaladungi Report News Desk
कालाढूंगी – विधायक प्रतिनिधि विकास भगत ने ब्लूटी ग्राम सभा के भदुनी तोक में जनसंपर्क कर ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। शनिवार को विधायक प्रतिनिधि विकास भगत कालाढूंगी विधान सभा के दूरस्थ गांव भदुनी के दौरे पर पहुंचे जहां पर उन्होनें ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी।
आपको बता दें कालाढूंगी विधान सभा में स्थित यह दूरस्थ गांव भदुनी ब्लूटी ग्राम सभा का एक तोक हैं और ब्लूटी ही वह जगह है जहां भारत के पूर्व वित्त मंत्री,उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी का जन्म हुआ था। लेकिन लंबे समय से यहां ग्राम सड़क जैसी मूलभूत सुविधा से वंचित था।
लेकिन कुछ समय पूर्व कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत के प्रयासों से काठगोदाम से भदुनी होते हुये ब्लूटी तक सड़क स्वीकृत हुई जिसका कटान भी शुरू हो चुका है। जिससे अब जल्द ही यह दूरस्थ गांव विकास की मुख्य धारा में शामिल हो जाएंगे।
इस दौरान विकास भगत ने बताया की गांव की मुख्य समस्या और ग्रामीणों का सपना सड़क था जो अब पूरा हो चुका है। साथ ही गांव में पेयजल की समस्या को दूर करने के लिये भी उचित कदम उठाया गया है जिसकी धन राशि विधायक निधि से जारी कर दी गई है और यह कार्य अगले माह तक पूरा हो जाएगा।
इस अवसर पर चंदन पलड़िया ,प्रधान हंसी पलड़िया, कमल जंतवाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य कुंदन जीना, प्रधान दोगड़ा दीपांशु जीना, विपिन पलड़िया, हरीश शर्मा, नंदन जीना, भगवती बिष्ठ, कुंदन बिष्ठ, गिरीश जोशी, योगेंद्र भारती समेत ग्रामसभा के लोग उपस्थित रहे।