80 लाख की लागत से 7 कि.मी के सभी मार्गों का पी.सी द्वारा नवीनीकरण के कार्य का शिलान्यास किया गया।

Devbhumilive Uttarakhand kaladungi report news desk
कालाढूंगी – कालाढूंगी विधानसभा में राज्य योजना के अंतर्गत कालाढूंगी मंडल अध्यक्ष महेंद्र डिगारी ने हल्द्वानी-कालाढूंगी मोटर मार्ग से बिदरामपुर-प्रतापपुर-लक्षमपुर संपर्क मार्ग और चकलुवा से खड़कपुर मार्ग एवं ग्राम बिदरामपुर में शीशम गेट से कुंदन देउपा के घर तक लगभग 80 लाख की लागत से 7 किमी के सभी मार्गों का पी.सी द्वारा नवीनीकरण के कार्य का विधायक प्रतिनिधि विकास भगत की उपस्थिति में शिलान्यास किया।
विकास भगत ने कहा कि उत्तराखंड की कमान युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हाथों में है।  कोरोना के कारण रूके हुए कार्यों को मुख्यमंत्री धामी पूरे राज्य में काफी तेजी से पूर्ण कर रहे हैं।
 साथ ही मंडल अध्यक्ष महेंद्र डिगारी ने कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत का धन्यवाद प्रकट करते हुए कहा कि पिछले कुछ समय से पूरी विधानसभा क्षेत्र में काफी तेजी से विकास कार्यों को पूरा किया जा रहा है।
कार्यक्रम में शक्तिकेन्द्र संयोजक पुष्कर सिंह बोरा, सर्वेश सैनी, नवीन लोहनी, राजेन्द्र चुफाल, विनोद बुधलाकोटि, प्रधान कुंदन जंतवाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य वीरेंद्र कुमार, नवीन पांडेय, कुंदन बसेड़ा, जीवन सिंह देउपा, आँचल वल्दिया, कुंदन बोरा, दीपक गोस्वामी सहित समस्त क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *