किच्छा में भी संपूर्ण भारत बंद का असर देखने को मिला है।
Devbhumilive Uttarakhand Kichha Report News Desk
किच्छा – व्यापार मंडल के पदाधिकारी एवं संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारियों ने बाजार में घूम कर किसानों के समर्थन में अपनी दुकान बंद रखने का आह्वान किया। सभी जरूरत की सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानें बंद रही।
कृषि कानून बिल को वापस लेने की मांग के समर्थन में किसान यूनियन द्वारा किए आह्वान पर भारत बंद का किच्छा में भी असर देखने को मिला। सुबह से ही तमाम किसान संयुक्त मोर्चा के बैनर तले लोग बाजार में प्रदर्शन कर रहे थे।
वहीं किच्छा में व्यापार प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल, देवभूमि व्यापार मंडल एवं देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल ने भी भारत बंद का समर्थन करते हुए किसानों की मांग को मान लेने की भारत सरकार से अपील की।
तीन कृषि कानून बिल को वापस लेने के साथ ही ऑनलाइन व्यापार पर रोक लगाने की मांग को लेकर संयुक्त मोर्चा ने भारत बंद का आह्वान किच्छा में भी किया था जिसका व्यापक असर देखने को मिला कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष तिलक राज बेहड़ एवं तमाम कार्यकर्ताओं ने भी किसानों के आंदोलन में हिस्सा लेते हुए भारत बंद का समर्थन कर पंडित दीनदयाल चौक पर जमकर नारेबाजी की।
किसान आंदोलन को किच्छा से जबरदस्त समर्थन मिला जिससे किच्छा शहर पूरी तरीके से बंद रहा। किसानों ने केंद्र की मोदी सरकार से फिर मांग करते हुए कहा कि किसानों के हित में और व्यापारियों के हित में ठोस कदम उठाकर पिछले 10 महीने से चल रहे किसान आंदोलन को समाप्त करने के लिए आगे आना चाहिए।
किच्छा में बंद के आह्वान को देखते हुए कोतवाली पुलिस भी मुस्तैदी से बाजार में खड़ रही। कोतवाल ने प्रदर्शन कर रहे लोगों से शांति पूर्वक आंदोलन को करने की अपील की।