सड़क पार कर रही मासूम बच्ची को तेज रफ्तार डम्पर ने मारी टक्कर, दोनों पैर बुरी तरह से हुए फ्रैक्चर।

Devbhumilive Uttarakhand Haldwani Lalkuan Report News Desk
लालकुआं – उत्तराखंड में आए दिन सड़क हादसों के मामले बढ़ रहे हैं, सड़क पर दौड़ते बेकाबू ट्रक, डम्पर की वजह से लोगों को हादसों का शिकार होना पड़ता है, ऐसा ही मामला हल्द्वानी शहर के लालकुआं क्षेत्र में एक मासूम बच्ची सड़क हादसे का शिकार हो गई।  यहां मां के साथ जंगल से लकड़ी लेकर आ रही मासूम बच्ची के पैरों को सड़क पार करते समय तेज रफ्तार डम्पर ने कुचल दिया, जिससे उसके दोनों पैर बुरी तरह से फ्रैक्चर हो गए।
इस घटना के बाद डंपर चालक डंपर को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। राहगीरों ने बच्ची को एसटीएच पहुंचाया। वहीं  हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने डंपर कब्जे में ले लिया है।
मिली जानकारी के  मुताबिक घोड़ानाला श्रमिक बस्ती निवासी सुभाष राय की 6 साल की मासूम बच्ची ममता राय अपनी मां व आसपास की महिलाओं के साथ जंगल से लकड़ी लेकर घर आ रही थी। इस बीच हाईवे पार करते समय सुभाष नगर पुलिस चेक पोस्ट के समीप किच्छा की ओर से तेज रफ्तार से आ रहे डंपर ने मासूम को जोरदार टक्कर मार दी। इससे बच्ची के दोनों पैर बुरी तरह फ्रेक्चर हो गए। हादसे के बाद डंपर चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। मौके पर पहुंचे लालकुआं विधायक कार्यालय के कर्मचारी ललित बसनायत, चंद्र सिंह बिष्ट व नागेंद्र सिंह ठकुन्ना ने 108 सेवा को फोन किया। लेकिन फोन नहीं लगा, आपातकालीन नबंर पर फोन ना मिलने की वजह से उन्होंने मासूम बच्ची को अपनी कार से पहले पीएचसी लालकुआं ले गए उसके बाद वहां उसे एसटीएच हल्द्वानी ले गए।
 जहां डॉक्टरों ने बताया कि मासूम बच्ची के एक पैर की हड्डी चूर-चूर हो गई है। जिसे काटना पड़ सकता है। इस दौरान भारी संख्या में एकत्रित भीड़ ने ओवरलोड वाहनों की गति पर नियंत्रण लगाने की पुलिस प्रशासन से जोरदार मांग की। सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ लोगों की तीखी नोकझोंक भी हो गई। इसके बाद पुलिस ने डंपर कब्जे में ले लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *