बिन्दुखत्ता को राजस्व गांव बनाने की पहली प्राथमिकता – मोहन बिष्ट भाजपा प्रत्याशी
Devbhumilive Uttarakhand Lalkuan Report News Desk
लालकुआं- 2022 विधानसभा चुनाव के मतदान में महज 9 दिन शेष हैं लिहाजा भाजपा और कांग्रेस, निर्दलीय और बाकी दल के प्रत्याशी और नेता व समर्थक लगातार मतदाताओं के बीच जाकर अपने-अपने पार्टी के प्रचार प्रसार के साथ ही जनसंपर्क करने में जुटे हुए हैं। और जनता को लुभाने के लिए तरह तरह के वादे किए जा रहे हैं। जनता किसे चुनती है यह तो 10 मार्च चुनाव नतीजे आने पर ही पता चलेगा।
इस बीच लालकुआं विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ मोहन बिष्ट ने फिर से बिन्दुखत्ता को राजस्व गांव बनाने की प्राथमिकता को दोहराया है। लालकुआं विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में प्रचार प्रसार, जनसंपर्क करते हुए मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि वह लालकुआं विधानसभा वासियों के सुख-दुख के सदा भागीदार हैं। और उन्होंने हमेशा गरीब, निर्धन, असहाय, मजलूम का साथ दिया है। इस बार का चुनाव आपके लोकल और पैराशूट से उतारे प्रत्याशी के बीच में है।
डॉ मोहन बिष्ट लगातार क्षेत्र में प्रचार प्रसार कर रहे हैं साथ ही जनसंपर्क कर छोटी-छोटी जनसभाएं कर रहे हैं लोगों से संवाद करते हुए उनके सामने अपनी सोच और विचार और सपने रख रहे हैं।