7 हजार की रिश्वत लेते वाणिज्य अधीक्षक को सीबीआई की टीम ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार

हल्द्वानी : एंटी करप्शन ब्रांच सीबीआई की टीम ने लालकुआं रेलवे स्टेशन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए रेलवे के वाणिज्य अधीक्षक को 7000 रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है पूरे मामले में सीबीआई की टीम अभियुक्त को हिरासत में लेते हुए मुकदमे की कार्रवाई की है।

 

बताया जा रहा है कि बरेली निवासी व्यापारी ने 7 दिसंबर को विजिलेंस में शिकायत दर्ज कराई थी कि ट्रेन में माल बुकिंग के दौरान वाणिज्य अधीक्षक द्वारा अक्सर रिश्वत की मांग की जाती है। हावड़ा ट्रेन में माल बुकिंग की एवज में वाणिज्य अधीक्षक द्वारा 7000 रूपए की रिश्वत की मांग की थी जिसपर पर सीबीआई की टीम ने छापामारी करते हुए वाणिज्य अधीक्षक को गिरफ्तार किया है।

 

शिकायतकर्ता ने सीबीआई के मेल पर लालकुआं रेलवे वाणिज्य अधीक्षक के खिलाफ रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायतकर्ता द्वारा रिश्वत मांगने की रिकॉर्डिंग भी अपने पास की थी शिकायत के बाद दिल्ली और देहरादून की सीबीआई की टीम ने छापामारी करते हुए वाणिज्य अधीक्षक को गिरफ्तार रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है।

 

 

पूरे मामले की करवाई देहरादून पुलिस उपाधीक्षक सीबीआई नेतृत्व में टीम द्वारा कार्रवाई की गई। सीबीआई की टीम कई घंटों के पूछताछ के बाद आरोपी को अपने साथ में दस्तावेज के साथ गिरफ्तार कर देहरादून ले गई।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *