दुग्ध उत्पादन सहकारी समिति के सदस्य पद हेतु चुनाव हो रहा। सोमवार शाम आएगा भाग्य फैसला।
Tahlkaindianews Uttarakhand Lalkuan Report Dheeraj Joshi
लालकुआं – बिन्दुखत्ता राजीव नगर प्रथम बोरिंग पट्टा में दुग्ध उत्पादन सहकारी समिति के सदस्य पद के लिए चुनाव हो रहा है। इस बार सदस्य पद के लिए मैदान में 16 प्रत्याशी उतरे है।
दुग्ध उत्पादन सहकारी समिति के सदस्य पद के लिए पहले ही सर्व सहमति से ग्रामीणों ने स्वर्गीय पनी राम की पत्नी को चुन लिया गया है।
लेकिन बाकी मैदान में उतरे 15 प्रत्याशियों के भाग्य के लिए सोमवार को दुग्ध समिति के 98 वोटर अपना वोट देकर फैसला करेंगे।
सभी प्रत्याशीयों के भाग्य का फैसला सोमवार को वेलेट पेपर से हो रहा है। सोमवार प्रातः 9:00 बजे से सांय 4:00 बजे तक बोरिंग पट्टा दुग्ध समिति में मतगणना होगी उसके बाद देर शाम तक परिणाम आएगा।
राजीव नगर बोरिंग पट्टा समिति से नैनीताल दुग्ध संघ के पूर्व अध्यक्ष भरत नेगी भी मैदान उतरे है। पूर्व अध्यक्ष भरत नेगी का चुनाव में लगा हैं सदियों पुराना राजनीति अनुभव। 16 प्रत्याशियों में से 8 लोगों ने जीतना है जिनमें से एक को निर्विरोध चुन लिया गया है। अब 7 प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला वेलेट पेपर में कैद है। देखना है किसका किस्मत का तारा चमकता है।
सभी प्रत्याशियों ने गांवों में घर-घर जाकर लोगों को लुभावने वादे किए है। देखते है वोटर के किसके पक्ष में मतदान किया हैं। वेलेट पेपर का पिटारा खुलते ही किसकी किस्मत में जीत का ताज होता है।