ट्रेन की चपेट में आने से हाथी की हुई दर्दनाक मौत, वन विभाग में मचा हड़कंप
Devbhumilive Uttarakhand Lalkuan Report News Desk
लालकुआं – हल्द्वानी लालकुआं से रुद्रपुर जा रही स्पेशल मालगाड़ी की चपेट में आने से एक हाथी की दर्दनाक मौत हो गई, रविवार सुबह तड़के हुई इस घटना से वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है रेलवे एवं वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं।
लोको पायलट विपिन कुमार के अनुसार घटना करीब 4:20 पर उस समय हुई जब वह लालकुआं से डाउन टीएमटी ट्रेन को लेकर बरेली की ओर जा रहा था जैसे ही वह पोल नंबर 62/1/2 के पास पहुंचे वैसे ही अचानक से रेल पटरियों पर 4 हाथियों का झुंड बिंदुखत्ता क्षेत्र की तरफ से खेतों से निकलकर वापस जंगल की ओर जा रहा था, लोको पायलट ने रेल पटरी पर हाथी के झंडू को आता देख 30-35 की रफ्तार से चल रही मालगाड़ी को अचानक 5 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पर कर दिया लेकिन तब तक एक हाथी मालगाड़ी की चपेट में आ गया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
सूचना मिलते ही इस घटना के बाद वन विभाग और रेलवे के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए। उत्तराखंड में बीते 3 दिनों में हाथी के मरने की यह तीसरी घटना है बीते रोज ऋषिकेश में आपसी संघर्ष में दो हाथियों ने दम तोड़ दिया और अब अचानक लालकुआं क्षेत्र में हुई इस घटना से वन्यजीव प्रेमियों में दुख व्याप्त है