पूर्व सीएम हरीश रावत ने चुनाव नतीजे आने से पहले की एक और बड़ी घोषणा
Devbhumilive Uttarakhand Haldwani Report News Desk
हल्द्वानी- लालकुआं विधानसभा से कांग्रेस से टिकट पर चुनाव लड़ चुके हरीश रावत ने फिर एक बार और बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि यदि वह लालकुआं विधानसभा से विधायक चुने जाते हैं तो वह अपनी विधायक निधि से शहीद मोहन नाथ गोस्वामी स्टेडियम में एक बड़ा शिलालेख बनाएंगे, जिन लोगों ने बिंदुखत्ता को बसाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और जिन्होंने अपना सब कुछ अर्पित करके बिन्दुखत्ता की बसासत के लिए संघर्ष को आगे बढ़ाया है। और आज के बिंदुखता की बुनियाद डाली है।
हरीश रावत ने भूमिहीनों के संघर्षों को याद करते हुए कहा कि बिंदुखत्ता, उत्तराखंडी स्वाभिमान और पराक्रम का प्रतीक है, जहां भूमिहीन लोग हैं जिनके पास कुछ नहीं था, बस एक जीवन था, वो भी दांव पर लगा दिया और आज का बिन्दुखत्ता उनकी देन है। मेरी हार्दिक इच्छा है कि मैं शहीद मोहन गिरी गोस्वामी के नाम पर जो स्टेडियम बने, उस स्टेडियम में एक बड़ा शिलालेख अपनी विधायक निधि से बनाऊं यदि विधायक चुना गया, जिस शिलालेख में उन पराक्रमी पुरुषों का नाम अंकित करना चाहता हूंँ जिन्होंने प्राथमिक चरण में बिंदुखत्ता को बसाया और अपना सब कुछ अर्पित करके संघर्ष को आगे बढ़ाया और आज के बिंदुखत्ता की बुनियाद डाली।