जब भाजपा का डीएनए ही खराब हो तो क्या गारंटी है कि वह काम करेगा – हरीश रावत
Devbhumilive Uttarakhand Lalkuan Golapar Report News Desk
लालकुआं- पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के लालकुआं से प्रत्याशी हरीश रावत ने मंगलवार को गौलापार और चोरगलिया क्षेत्र में ताबड़तोड़ चुनावी सभाएं की। चुनावी जन सभा मे नारे लगाए गए.
बनाओ बनाओ कांग्रेस की सरकार
लाओ लाओ कांग्रेस की सरकार
गैस सिलेंडर नहीं होगा 500 के पार।
मंगलवार को गौलापार क्षेत्र के मानपुर, दानीबंगर, मदनपुर, नकैल, गंगानगर और धौलाखेड़ा में अलग-अलग स्थानों में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए कहा हरीश रावत ने कहा कि वह आप सबसे अपने और कांग्रेस के लिए आशीर्वाद मांगते हैं। ये चुनाव आप सबके लिए, लोकतंत्र के लिए, उत्तराखण्ड के विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। पिछले 5 साल में लालकुआं क्षेत्र और उत्तराखण्ड का विकास शून्य पर है, जब विकास नहीं होता है तो अर्थव्यस्था नहीं चलती है, रोजगार नहीं होते है, गांव का विकास रूका हुआ है, भाजपा इन पाँच साल में गांव के विकास को आगे नहीं बढ़ा पाई है, गांव का विकास करना तो छोड़ो जो किया उसको भी अधूरा छोड़ दिया। कांग्रेस ने कम किया है, आगे भी करेगी। कांग्रेस ने जो काम किया था उसको भी बर्बाद करने का काम किया। इतना ही नहीं जो अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम है, जिससे गौलापार विकास होता, बच्चों का भविष्य बनता, वहां आज तक एक खेल भी नहीं करवाए, अंतर्राष्ट्रीय, राज्य छोड़ो, यहां स्थानीय लोकल हल्द्वानी के टूर्नामेंट तक नहीं करवाए गए। अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेल की बजाए घास उग गई, अब तो कबूतर गुटर गुटर करते रहते हैं। वो आईएसबीटी बनने वाला था, जिसमें करोड़ रूपए खर्च किए थे, लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं है, जू बनाने का काम भी बंद कर दिया, जू बनता तो लोगों को रोजगार मिलता, विंग एनर्जी का काम होना था 100 लगनी थी, हमने तीन लगाई, बाकी लगाना तो छोड़ो जो तीन लगाए थे उनका संचालन भी नहीं कर पाए। ओवर ब्रिज बनना था वह भी रोक दिया, भाजपा की सरकार तो वह टूटी हुई नहर की मरम्मत तक नहीं कर पाई, जिसे ग्रामीण ने खुद ही बनाया। आज राज्य में बेरोजगारी चरम पर है, नौजवान की आँखे सूख रही है उनको अपना भविष्य नहीं दिख रहा, 57 हजार पद खाली है, हमने 3 साल में 32 हजार नौकरी दी, लेकिन भाजपा 5 सालों में 32 सौ भी नौकरी नहीं दे पाई। मंहगाई तो आसमान छू रही है, जो तेल 60-70 में मिलता था वो आज 200 का मिलता है, गैस सिलेंडर जो 400-500/- का मिलता था अब 1000/- में मिलता। महंगाई ने सबको गरीब बना दिया है, आपकी जेब का पैसा अमीरो की जेब में जा रहा है। शिक्षा चौपट है, दो साल से तो शिक्षा बिल्कुल ठप है, ऑनलाइन पढ़ाई कितने बच्चे कर पाते हैं, कितनों के पास फोन है, नेट है, सभी लोगों के पास यह व्यवस्था नहीं है, स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह खराब है। कोरोनाकाल में उत्तराखंड में सबसे ज्यादा मौत हुई।
कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व सीएम हरीश रावत ने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि जिसका डीएनए ही खराब है, तो उसकी क्या गारंटी है कि वो काम करेगा। भाजपा ने पूरे पांच सालों में कोई काम नहीं किया है सिवा तीन मुख्यमंत्री बदलने के, साढ़े तीन साल में मुख्यमंत्री को क्यों हटाया अभी तक बता नहीं पाए, दूसरा कब शादी हुई कब विधवा हो गया, उसको खुद ही नहीं पता क्या हुआ। और जिसको कहते हैं मिल गया, मिल गया, युवा मिल गया, जो पौने पांच साल में राज्य का मंत्री बनने व चेयरमैन बनने लायक नहीं समझा उसे राज्य का मुख्यमंत्री बना दिया, उसने भी सोचा चुनावो हूं जो करना है, कर लो नदी गाढ सब खोद लिया।
कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत ने अपना घोषणापत्र जारी किया जिसमें उत्तराखंड सम्मान में चार धाम, हजार के ज्यादा काम। महिलाओं के लिए पेंशन है, अब महिलाओं के लिए 9 पेंशन होगी, भोजनमाताओ, आशा बहनों, आंगनबाड़ी सबके लिए सोचा गया है। गर्भवती महिलाओं, वृद्ध पोषाहार शुरू किया जाएगा, महिला समूह के लिए सोचा गया है। लडकियों के लिए भी नौकरी दी जाएगी, जिसमें 12 सौ लडकियों की भर्ती व 18 सौ लकड़ो को भर्ती होगी। महिलाओ के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को द्वार द्वार तक पहुंचाया जाएगा। चतुर्थ श्रेणी के लिए भी पद निकाले जाएंगे, छोटे व्यापारियों को भी व्यापारी पेंशन शुरू की जाएगी। राज्य के 5 लाख परिवारों को 40 हजार रूपए दिए जाएंगे, महंगाई कम करने के लिए बनाओ बनाओ कांग्रेस सरखार लाओ लाओ कांग्रेस सरकार, गैस सिलेंडर नहीं होने देंगे 500 के पार, जमीन का मालिकाना हक दिया जाएगा।
उन्होंने कहा जब पूछे भाजपा की हरीश का घर कहां तो, “हरीश रावत वहां पैदा हुआ जहां उत्तराखंड “
“हरीश रावत वहां पैदा हुआ जहां भाजपा सांसद अजय भट्ट “
इतना ही नहीं हरीश रावत के लालकां सीट से लड़ने पर बीजेपी के पैराशूट की तरह मैदान पर उतारा गया है कहने के जवाब पर हरीश रावत ने कहा कि जब गुजरात में पैदा हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी बनारस से लड़ सकते हैं तो, सुख दुख में शामिल होने वाले हरीश रावत तो उत्तराखंड से है तो वह लालकुआं से नहीं लड़ सकते हैं क्या। जो लोग कहते है हरीश रावत को ढूंढने कहां जाओगे, देहरादून जाओगे समस्या बताने, तो उसके जवाब में कहा हरीश रावत को बनाइए, देहरादून आएगा आपके पास।
कांग्रेस को जिताओ नया उत्तराखंड बनाओ।