हरीश रावत ने खेली कबड्डी, कहा मौत के कुएं को अमृत कुंड में बदल दूंगा।
Devbhumilive Uttarakhand Lalkuan Report News Desk
लालकुआं- उत्तराखंड कांग्रेस चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने जब से लालकुआं विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का एलान किया है, तब से ही यह सीट एकदम हॉट सीट बन गई है। आपको बता दें कि हरीश रावत हमेशा से ही सुर्खियों में रहते है। वहीं रविवार की सुबह सुबह हरीश रावत ने लोगों के साथ कबड्डी खेल कर एक बार फिर से सुर्खियां बटोरी हैं, इस दौरान उन्होंने बिंदुखत्ता में कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
इस दौरान हरीश रावत ने युवाओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील भी की। गौरतलब है कि हरीश रावत अपने अलग अंदाज से चर्चाओं में रहते हैं, 2 दिन पहले जहां वह हल्द्वानी में जलेबी तलते नजर आए, तो वहीं रविवार को कबड्डी खेलकर सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस दौरान हरीश रावत हल्दुचौड स्थित गौसेवा आश्रम भी गए जहां उन्होंने गौ माताओं को गुड़ और चना खिलाकर आशीर्वाद भी लिया।
वहीं दूसरी तरफ भाजपा के दिग्गज लगातार उन पर तंज कसते हुए हरीश रावत को घेरने का प्रयास कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारकों का लगातार हरीश रावत पर प्रहार जारी है, गत दिवस वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने अपने बयानों में कहा कि लालकुआं हरदा के लिए राजनैतिक मौत का कुआं साबित होगा, इस बार फिर वह चुनाव हारेंगे। जबकि इसके जवाब में हरदा ने नरम अंदाज में अपनी प्रतिक्रिया दी की इस बार लालकुआं उनके लिए अमृत का कुंड साबित होने जा रहा है।
साथ ही इससे लालकुआं के साथ-साथ पूरे प्रदेश का भला होगा, उधर दूसरी ओर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने अपने बयानों में कहा है कि राम के नाम ने हरदा को कुएं में धकेल दिया।