मंगलवार देर शाम से मुनस्यारी में हुई 5 से 6 इंच बर्फ़बारी

Devbhumilive Uttarakhand Munsyari Report Majoj chand
मुनस्यारी – पिथौरागढ़ जिले के उच्च हिमालयी क्षेत्र मुनस्यारी में हुई जमकर बर्फबारी। मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में 28 दिसंबर देर शाम से बर्फबारी हुई हैं। वहीं  निचले इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई।
 जिससे जिले भर के सभी तहसीलों में कड़ाके की ठंड हो गयी हैं, वही मौसम विभाग द्वारा बुधवार और गुरुवार को भी बर्फबारी व बारिश की सम्भावना जताई गई हैं।
30 दिसंबर तक उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार बताए गए हैं जबकि निचले वाले इलाकों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना भी बताई गई है।
 वही पिथौरागढ़ जिला आपदा अधिकारी भूपेंद्र सिंह महर ने बताया कि मुनस्यारी में 5 से 6 इंच तक बर्फबारी हुई हैं, साथ ही थल मुनस्यारी मोटर मार्ग रातापानी के पास बर्फबारी के चलते बन्द हो गया था जिसे खोलने का कार्य किया जा रहा है वहीं ,साथ ही पर्यटको के लिए जौलजीबी मुनस्यारी मोटर मार्ग खुला हैं,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *