आजादी के अमृत महोत्सव में 5 यूके नेवल यूनिट एनसीसी देगा योगदान।
Devbhumilive Uttarakhand Nainital Report News Desk
नैनीताल – भारतीय सेना की डोगरा रेजीमेंट द्वारा नैनीताल में गुरुवार से आयोजित किए जाने वाले आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम में 5 यूके नेवल यूनिट एनसीसी द्वारा योगदान दिया जा रहा है।
कमांडर डीके सिंह कमांडिंग ऑफिसर 5 यूके नेवल यूनिट एनसीसी ने बताया गया कि इस कार्यक्रम में भारत की आजादी के 75 वर्षों की वर्षगांठ के रूप में आयोजित किया जा रहा है। देश में आजादी और देश की रक्षा में शहादत देने वालों के योगदान को याद रखने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम में जिसमें डोगरा रेजीमेंट के वीर जवानों के साथ-साथ नेवल एनसीसी कैडेट्स भी प्रतिभाग करेगा।
साथ ही झील में एनसीसी की विभिन्न नौकाओं के माध्यम से फॉरमेशन निर्माण तथा बोट रेस और सेलिंग के माध्यम से डोगरा रेजीमेंट द्वारा आयोजित कार्यक्रम योगदान दिया जाएगा।