आगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। मांग पूरी ना होने पर 25 नवम्बर से राष्ट्रीय आंदोलन के तहत सचिवालय देहरादून में धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

Devbhumilive Uttarakhand Nainital Report News Desk
नैनीताल – उत्तरांचल आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन कर जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन सौंपा।
बुधवार को आगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने  अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में मांग की है कि आगनबाड़ी व मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को 18 हजार रुपए प्रतिमाह वेतन दिया जाए। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को जनश्री योजना का लाभ दिया जाए, पदोउन्नति 100 प्रतिशत आरक्षण दिया जाए, विभागीय कार्यों को करने के लिए मोबाइल, लैपटॉप दिया जाए।
कार्यकत्रियों ने कहा कि इस सम्बंध में में बीते माह 24 अगस्त को मुख्यमंत्री से सफल भेटवार्ता की गई बावजूद इसके भी सरकार द्वारा अब तक उनकी मांगों पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया।  उन्होंने कहा कि यदी उनकी मांगें पूरी नहीं की गई तो आगामी 25 नवम्बर से राष्ट्रीय आंदोलन के तहत सचिवालय देहरादून में धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
इस दौरान मंजू पांडे, नीरू बिष्ट, पुष्पा रावत, प्रेमा बिष्ट, गीता बिष्ट, चन्द्रकला गोस्वामी आदि मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *