अवैध खनन भंडारण पर हुई छापेमारी खनन कारोबारियों में मचा हड़कंप

Devbhumilive Uttarakhand Nainital Report News Desk
नैनीताल  – नैनीताल जिले में विभिन्न जगहों पर खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, जिले में अवैध खनन और भंडारण पर खनन विभाग लगातार कार्यवाई कर रहा है,
इस कार्रवाई के तरह  बुधवार को बेतालघाट में अपर निदेशक खनन भूतत्व एवं खनिकर्म राजपाल लेघा द्वारा अवैध खनन भंडारण पर छापेमारी की कार्रवाई की गई, कार्रवाई के दौरान 2 लाख 80 हजार का जुर्माना भी लगाया गया। साथ ही अवैध रूप से रखे भंडारण को भी सीज कर दिया गया है, जिले में इस तरह की छापेमारी से कारोबारियो में हड़कंप मच गया है।
अवैध भंडारण नवीन चंद्र नैनवाल का है जिनके यहां खनन विभाग की टीम को 7 वाहनों में अवैध खनिज भी मौके से मिला जिसे उनके द्वारा सीज कर दिया गया।
 छापेमारी के दौरान एडीएम शिवचरण द्विवेदी, एसडीएम राहुल शाह समेत खनन और प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *