नैनीताल में फिर से बढने लगे कोरोना के मामले। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया। जिसमें तीन लोग पॉजिटिव पाए गए।
Devbhumilive Uttarakhand Nainital Report News Desk
नैनीताल – नैनीताल में फिर से कोरोना संक्रमण के केस बढ़ने लगे हैं। शहर में एक बार फिर से तीन लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिससे शहर में हड़कंप मच गया हैं। स्वास्थ्य विभाग ने सभी संक्रमित लोगों को होम आइसोलेट कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक नगर के मल्लीताल स्थित चार्टन लॉज निवासी एक ही परिवार के तीन लोग बीते कई दिनों से सर्दी जुखाम से पीड़ित थे। जिनका सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया। जिसमें तीन लोग पॉजिटिव पाए गए। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग के द्वारा तीनों व्यक्तियों को होम आइसोलेट कर दिया गया है।
अस्पताल के पीएमएस डॉ. धामी ने बताया कि तीनों के स्वास्थ्य परीक्षण व निगरानी के लिए डॉक्टरों की टीम का गठन किया गया है जो हर रोज पॉजिटिव लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण करेंगे साथ ही इन लोगों के संपर्क में आए गए अन्य लोगों की हिस्ट्री को भी अब खंगाला जा रहा है।