उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, 06 माह की मासूम बच्ची कोरोना संक्रमित
नैनीताल जिले के साथ ही कुमाऊं में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक शनिवार को नैनीताल जिले में 29 पॉजिटिव केस पाए गए। अब एक्टिव केस की संख्या 78 पहुंच चुकी है। अल्मोड़ा में 2, बागेश्वर में 3, ऊधमसिंह नगर में एक व पिथौरागढ़ में दो मरीज मिले हैं। सीएमओ डॉ. भागीरथी जोशी ने बताया कि जिले में सैंपलिंग बढ़ाई जा रही है। लोगों से बुखार, जुकाम व खांसी की स्थिति में कोरोना की जांच कराने की अपील की है।
अब उत्तराखंड में भी कोरोना बढ़ रहा है। एक ही दिन में शनिवार को यहां पर कोरोना के 94 नए मामले मिले हैं जिसके बाद 2023 में अभी तक कोरोना के 797 मामले मिल चुके हैं। रिकवरी रेट तो चिंताजनक नहीं है क्योंकी इनमें से अधिकांश मरीज ठीक हो चुके हैं।बीते दिन कोरोना संक्रमित मरीज की मौत दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय में हुई।राज्य में वर्तमान में कोरोना के 292 सक्रिय मामले हैं।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सबसे अधिक 48 लोग देहरादून में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा नैनीताल में 29, हरिद्वार में चार, टिहरी व बागेश्वर में तीन-तीन, अल्मोड़ा व पिथौरागढ़ में दो-दो, ऊधमसिंहनगर, उत्तरकाशी व पौड़ी में एक-एक व्यक्ति संक्रमित मिला। वहीं ऊधमसिंह नगर जिले में भी कोरोना विस्फोट हो गया है और यहां तेजी से कोविड के मामले बढ़ने लगे हैं। शनिवार को एक छह माह की बच्ची सहित दो लोगों संक्रमित मिले हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि जिले में कोरोना जांच के लिए रोजाना 200 लोगों की सैंपलिंग हो रही है।