खटीमा मसूरी गोलीकांड पर शहीद हुए राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि देते हुए प्रदर्शन किया।
नैनीताल– 1-2 सितंबर 1994 खटीमा मसूरी गोलीकांड की 27 वीं बरसी पर राज्य आंदोलनकारियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए। नगर के तल्लीताल गांधी चौक पर बुधवार को पूर्व विधायक और राज्य आंदोलनकारियो धरना प्रदर्शन किया है। गोलीकांड में शहीदों के आरोपियों को सजा दिलाने के लिए धरना प्रदर्शन किया गया।प्रदर्शनकारी लोगों ने हाथों में तख्तियां लेकर खटीमा कांड में शहीदों के आरोपियों को सजा दिलाने की मांग करते हुए देशभक्ति गीत गाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान नारायण सिंह जंतवाल ने कहा कि खटीमा गोलीकांड में शहीद हुए शहीदों को 26 वर्ष पूरे हो गए हैं। लेकिन अब तक आरोपियों को कोई सजा नहीं मिली है। राज्य आंदोलनकारियों ने मूल भूत सुविधाओं और विकास के लिए अलग राज्य की मांग की थी। लेकिन अलग राज्य बनने के बावजूद भी राज्य के नागरिकों को कोई लाभ नही मिला है।
इस दौरान राजीव लोचन साह, प्रो. उमा भट्ट, चंपा उपाधयाय, शीला रजवार, गायत्री, भावना कनवाल, भावना, दिनेश उपाधयाय समेत अन्य लोग मौजूद रहे।