ठंड से बच्चे के लिए दंपती ने कमरे में जलाई अंगीठी, महिला के गर्भ में हो गई बच्चे की मौत।

नैनीताल: देवभूमि के पर्वतीय क्षेत्रों में सर्दियां कड़ाके की पड़ती हैं। हाड़मांस कपा देने वाली सर्दी पड़ती है, ऐसे में कई लोग सर्दियों से बचने के लिए कमरे में अंगीठी जलाकर रखते हैं। लेकिन जहां अंगीठी ठंड से बचाती है तो वहीं कभी कभी किसी बड़ी अनहोनी को भी दावत दे सकती है। ऐसा ही एक दुखद मामला नैनीताल तल्लीताल से सामने आया है। जहां एक दंपती ने अपने होने वाले बच्चे को खो दिया।

 

मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल तल्लीताल के रहने वाले ललित और उनकी पत्नी दीपिका विगत रात्रि अपने कमरे में अंगीठी जलाकर सो रहे थे। देर रात ललित को चक्कर से आने लगे तो उसने पड़ोसियों को फोन कर अंगीठी की गैस सिर पर चढ़ने की जानकारी दी। ऐसे में थोड़ी देर बाद पड़ोसी वहां पहुंचे तो देखा कि ललित और दीपिका दोनों बेहोश पड़े हैं।

 

पड़ोसियों ने उन्हें फौरन बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया। अगली सुबह डॉक्टरों को पता चला कि महिला गर्भवती है। अल्ट्रासाउंड में बच्चे के हलचल का पता लगा। मगर शाम को जब जांच की गई तो कोई हलचल नहीं देखी गई। जिसके बाद पीएमएस डॉ एलएमएस रावत ने भ्रूण की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि महिला का ऑपरेशन कर मृत भ्रूण को बाहर निकाला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *