तेज बारिश के चलते हुए भूस्खलन में केपी छात्रावास का बरामदा टूटकर नैनीझील में समाया। छात्रावास भवन गिरने की बढ़ी संभावना
Devbhumilive Uttarakhand Nainital Report News Desk
नैनीताल – डीएसबी परिसर के केपी छात्रावास के नीचे के हिस्से में भूस्खलन होने से केपी छात्रावास के गिरने का ख़तरा और ज्यादा बढ़ गया है। रविवार को हुई मूसलाधार बारिश में छात्रावास का बरामदा टूटकर भरभराकर नैनीझील में समा गया है। कुछ दिन पूर्व हुए भूस्खलन से छात्रावास की नींव में भी दरार आ चुकी थी। जिसके बाद छात्रावास के भवन को बचाने के लिए लोक निर्माण विभाग की टीम तेजी से अस्थाई ट्रीटमेंट का कार्य किया रही थी।
बता दें की बीते माह तेज बारिश के चलते नैनीताल की ठंडी सड़क पर पाषाण देवी मंदिर के समीप डीएसबी परिसर की तलहटी पर भूस्खलन होने के कारण भारी मात्रा में मलवा नैनीझील पर समा गया था। जिसका जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के आदेशानुसार 8.31 की लागत से अस्थाई ट्रीटमेंट किया जा रहा था। लेकिन कुछ दिन पूर्व फिर से मूसलाधार बारिश के चलते पानी के तेज बहाव के कारण अस्थाई ट्रीटमेंट के जियो बैग की दीवार भरभराकर ढह गई थी। जिसके बाद लोक निर्माण विभाग द्वारा दोबारा ट्रीटमेंट का कार्य शुरु किया गया था। लेकिन देर रात हुई बारिश से छात्रावास का बरामदा ही टूटकर नैनी झील में समा गया। जिसके चलते अब छात्रावास भवन के गिरने की आशंका और ज्यादा बढ़ गई हैं।