एसडीएम ने निरीक्षण के दौरान आपदाक्षति अनुदान के अंतर्गत पूर्ण क्षति मानक पूरा करने वाले घरों के मुखिया को राहत राशि वितरित की।
Devbhumilive Uttarakhand Nainital Report News Desk
नैनीताल – उपजिलाधिकारी प्रतीक जैन ने मंगलवार को मलुवाताल का निरीक्षण किया। जहां पहुच कर आपदा से हुए नुकसान का जायजा लिया व ग्रामीणों से वार्ता कर आपदा कार्यो की जानकारियां ली।
ग्रामीणों ने बताया कि आपदा से उनकी फसल पूरी चौपट हो गई है जिस पर एसडीएम ने मौके पर जाकर घर व खेतों में हुए नुकसान का जायजा लिया।
एसडीएम ने ऐसे 3 आवास पाए जो आपदाक्षति अनुदान के अंतर्गत पूर्ण क्षति मानक पूरा करते हैं। उन तीन घरों के मुखिया को एक लाख उन्नीस सौ रुपए का चेक मौक़े पर ही वितरित किया गया। उसके बाद जरूरतमंद परिवारों को राशन की किट व कंबल भी उपलब्ध कराए।
एसडीएम ने जंगलिया गांव के पंचायत घर का भी निरीक्षण किया। ग्रामीणों की अन्य समस्याओं के लिए आपदा से संबंधित अलग-अलग विभागों के अधिकारियों को सूचित किया कि वह स्वयं मौके पर जाकर उनका निरीक्षण कर निराकरण करें