नैनीताल बाज़ार की दुकानों में लगी आग, तीन दुकानें जलकर हुई राख, बड़ा हादसा होते होते बचा।

नैनीताल: रविवार सुबह तड़के नैनीताल के बाजार में स्थित दुकानों में आग लग गई। गनीमत रही कि पुलिस की गश्त करने वाली टीम ने ध्यान देख लिया। बाद में स्थानीय लोगों के साथ मिलकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया। हालांकि, आग पर काबू पा लिया गया है मगर आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है।

 

जानकारी के अनुसार मल्लीताल बाजार में रविवार सुबह बड़ा हादसा होते होते टल गया। दरअसल जिन दुकानों में आग लगी थी, इसके ऊपर पर्यटकों से भरा होटल था। पर्यटकों को बाहर निकाल लिया गया था। बता दें कि आग से 3 दुकानों पूरी तरह जल गई हैं। आग बुझाने में दमकल कर्मियों को भी खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

 

गौरतलब है कि पूरे तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर लगभग काबू पा लिया है। अगर आग ऊपर होटल में पहुंचती तो नुकसान ज्यादा होता। होटल को चपेट में लेने से पहले ही लोगों के प्रयास से पर्यटकों को बाहर निकाल लिया गया। लाजमी है कि एक बड़ी अनहोनी होते होते टल गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *