पूर्व सीएम हरीश रावत ने नैनीताल के बलियानाला क्षेत्र में भूस्खलन से प्रभावित हुए परिवारों से मुलाकात

Devbhumilive Uttarakhand Nainital Report News Desk
नैनीताल: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश सिंह रावत व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल एक दिवसीय दौरे पर नैनीताल पहुंचे। जहां उन्होंने शहर के बलियानाला क्षेत्र में भूस्खलन से प्रभावित हुए परिवारों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानी।
शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोदियाल ने नैनीताल के बलियानाला क्षेत्र में भूस्खलन से प्रभावित हुए परिवारों से मुलाकात की इस दौरान क्षेत्र के लोगों ने बताया पिछले साढे 4 सालों से उनके द्वारा प्रशासन से बलियानाला में हो रहे भूस्खलन का ट्रीटमेंट कराने को लेकर लगातार निवेदन किया जा रहा है। जिसको लेकर उन्होंने कई बार अधिकारियों को अवगत कराया। लेकिन इतना समय बीत जाने के बाद भी प्रशासन ने उनकी कोई सुध नहीं ली।
इस दौरान हरीश रावत ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा की आपदा को बीते पांच दिन हो गए हैं लेकिन सरकार पांच दिन बाद भी राहत नहीं पहुंचा पाई है। कहा की हम सरकार को राहत और बचाव कार्य के लिए 5 दिनों का समय देते हैं और अगर सरकार इन पांच दिनों में भी राहत व बचाव कार्य पूरा नहीं कर पाई तो कांग्रेस पार्टी सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेगी।
वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा की भाजपा सरकार विकास से लेकर हर क्षेत्र में विफल रही है और अब जब पूरा प्रदेश आपदाग्रस्त हैं। लेकिन  सरकार अब भी सोई हुई है।
 इस दौरान इस महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष,सरिता आर्या,अनुपम कबडवाल, रमेश पांडे, धीरज बिष्ट, मुकेश जोशी मंटू, मनमोहन कनवाल, जुनैद, मरूतिनंदन साह, सुधीर कुमार, पूरन राम, शिवा बिष्ट, दिनेश कर्नाटक, राजेंद्र मनराल, रजब खान मुख्तार अली, ममता जोशी समेत अन्य दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *