पूर्व विधायक दान सिंह भंडारी ने आपदा पीड़ितों कोहुए नुकसान का मुआवजा दिलाने हेतु डीएम को ज्ञापन सौंपा।
Devbhumilive Uttarakhand Nainital Report News Desk
नैनीताल – बीते दिनों हुई अतिवृष्टि से जिले में भारी जन धन की हानि हुई थी। जिस सम्बन्ध में भीमताल विधानसभा के पूर्व विधायक दान सिंह भंडारी ने आपदा पीड़ितों के हुए नुकसान का मुआवजा दिलाने के सम्बंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
गुरुवार को जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल को ज्ञापन सौंपते हुए पूर्व विधायक दान सिंह भंडारी ने कहा कि 18 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक हुई भारी अतिवृष्टि से भीमताल विधानसभा के कई क्षेत्रों में लोगों को भारी जान माल का नुकसान हुआ है। जिससे ग्रामीणों के आवास, पेयजल लाइन, विद्युत लाइन, फल व सब्जियों को भारी नुकसान हुआ है और कई लोग बेघर हो चुके है। जिन्हें स्कूलों सामुदायिक केंद्रों में विस्थापित तो कर दिया है लेकिन वहां पर भी उन्हें कोई भी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं। जिससे उन्हें काफी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है।।लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में अभी तक प्रशासन की कोई भी सुविधाएं नहीं पहुंच पाई है।
जिस पर विधायक दान सिंह भंडारी ने जिलाधिकारी से उनके नुकसान की भरपाई के लिए उचित मुआवजा देने की मांग की है उन्होंने कहा कि यदि ग्रामीण क्षेत्रों में 15 दिन तक सुविधाओं को दुरुस्त कर पीड़ितो को मुआवजा नहीं दिया गया तो वह आंदोलन करने को बाध्य होंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।