1.90 करोड़ की लागत से गांधी मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया।
Devbhumilive Uttarakhand Nainital Report News Desk
नैनीताल – मुख्यालय से निकटवर्ती क्षेत्र ताकुला गाँव में स्थापित गांधी मंदिर का जीर्णोद्धार का कार्य पूरा हो चुका है। जिसमें मंदिर जीर्णोद्धार, शौचालय निर्माण, व्यू पॉइंट, 500 मीटर आरसीसी, सुरक्षा दीवार आदि का कार्य किया गया है। 1.90 करोड़ की लागत से इसका जीर्णोद्धार किया गया है।
बतादें कि 15 जून 1929 को महात्मा गांधी जी ने स्वयं इस भवन शिलान्यास किया था। जिसके बाद 18 मई 1931 में महात्मा गांधी जी ने इसी जगह रात्रि विश्राम किया था। स्वतंत्रता के बाद स्थानीय लोग इस भवन को गांधी मन्दिर कहकर पुकारने लगे। बीते कुछ वर्षों में देखरेख के अभाव में इस भवन की स्थिति जीर्ण शीर्ण हो गई थी। लेकिन 2020 में कुमाऊं आयुक्त के निर्देशों के बाद एडीबी ने तेजी से गांधी मंदिर का जीर्णोद्धार का काम किया।
जिला प्रशासन के निर्देश के बाद एडीबी ने बीते वर्ष ही 1.90 करोड़ की लागत से गांधी मंदिर का जीर्णोद्धार कर दिया है। वर्तमान में एडीबी द्वारा मंदिर का काम पूरा कर दिया है। भविष्य में जल्द ही पर्यटन विभाग द्वारा यहां पर्यटन गतिविधियां बढाने की बात की जा रही है।
वहीं ग्रामीणों का कहना कि बीते पांच छह माह पूर्व ही मंदिर का काम किया जा चुका है। दोबारा घास जमने लगी है। उनका कहना है कि जल्द गांधी मंदिर को पर्यटन से जोड़कर ग्रामीणों को रोजगार दिया जाए।