हिमांक G फाउंडेशन युवाओं को शिक्षा के प्रति प्रेरित एवं ज़रूरतमंद को सहायता प्रदान करता है।

पतलोट – डालकन्या ग्रामसभा के रामलीला मैदान में ‘हिमांक G फाउंडेशन’ की स्थापना पर दीप प्रज्ज्वलित कर सरस्वती पूजन किया गया उसके बाद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता रखी गयी। जिसमें क्षेत्र के छात्र छात्राओं में बड़चड़कर प्रतिभाग किया गया।

 

जिसमें कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया, प्रतियोगिता जीतने वाले विद्यार्थियों को स्कूल बैग के साथ कई अन्य उपहार प्रदान किये गए। प्रतियोगिता में पतलोट इंटर कॉलेज के 12 वीं के छात्र राहुल भट्ट ने प्रथम, हर्षित ने दूसरा व कक्षा 8 के छात्र अंकित बुगिंयाल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

 

वही अन्य छात्र छात्राओं को भी उपहार दिए गए। वही हिमांक G फाउंडेशन के संस्थापक नरेश पनेरू, हिमांशु परगाँई, मनोज पनेरू व गिरीश पनेरू, कमल पनेरू हैं।

 

वही कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए नरेश पनेरू ने बताया कि हिमांक G फाउंडेशन का उद्देश्य युवाओं को शिक्षा के प्रति प्रेरित करना एवं ज़रूरतमंद को सहायता प्रदान करना है।

 

ओखलकान्डा शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने वाला यह पहला फाउंडेशन है। वही पहाड़ के पिछड़े क्षेत्रों में आज भी नेटवर्क इंटरनेट की सही सुविधा न होने के कारण ऑनलाइन अध्ययन सामग्री का फ़ायदा विद्यार्थी नहीं उठा पा रहे हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *