खड़े ट्रैक्टर ट्रॉली के पीछे हुंडई की औरा कार टकराई। कार में लगी आग, स्थानीय लोगों ने बुझाई आग।
उत्तराखण्ड : नैनीताल जिले के रामनगर में हाईवे किनारे खड़े ट्रैक्टर ट्रॉली से एक कार टकरा गई, जिसमें अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने बाल्टी से पानी डालकर बमुश्किल आग पर काबू पाया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
नैनीताल जिले में रामनगर के हिम्मतपुर ब्लॉक स्थित नैशनल हाईवे(एन.एच.309)पर गेहूं से भरे एक ट्रैक्टर ट्राली के पीछे से एक कार टकरा गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि हुंडई की औरा कार में आग लग गई। हादसे के समय कार में तीन युवक सवार थे।
स्थानीय लोगों ने बाल्टियों से पानी भरकर आग को बुझाया। 20 मिनट से ज्यादा समय की मशक्कत के बाद, तीनों सवारियों को निकाला गया।
पीरूमदारा चौकी इंचार्ज ने बताया की गंभीर रूप से घायल दो युवकों को ईलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है।