2013 की आपदा में दरमोली स्थित पुल क्षतिग्रस्त हो गया था जो अभी तक नहीं बना जिसके विरोध में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया।

Devbhumilive Uttarakhand Nainital Report News Desk
नैनीताल –  भीमताल विधानसभा में स्थित कालापातल पोखरी क्षेत्र में वर्ष 2013 की आपदा से दरमोली स्थित पुल क्षतिग्रस्त हो गया था। लेकिन 8 साल बीत जाने के बाद भी क्षतिग्रस्त हुआ पुल अब तक नहीं बन पाया हैं। जिससे नाराज ग्रामीणों ने सोमवार को तल्लीताल गांधी चौक पर सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा।
ग्रामीणों ने ज्ञापन देते हुए अवगत कराया कि कालापातल पोखरी मोना क्षेत्र में गांव को जोड़ने वाला पुल 2013 में आई आपदा से टूट कर क्षतिग्रस्त हो गया था। वहीं सड़क भी बदहाल स्थिति में है। जिसके लिए ग्रामीणों ने कई बार तत्कालीन विधायक दान सिंह भंडारी और वर्तमान विधायक राम सिंह कैड़ा और प्रशासन से भी सड़क और दरमोली पुल को सही कराने की मांग की थी। फिर भी तब से स्थिति अब तक जस की तस बनी है।
वहीं ग्रामीणों ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार की अनदेखी के चलते क्षेत्र में आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि यदि दो सप्ताह के भीतर क्षतिग्रस्त पुल और बदहाल सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रसाशन की होगी।
इस दौरान भुवन चन्द्र बहुगुणा, महेश चंद्र, नवीन देवलिया, त्रिलोक देवलिया, दया किशन, चन्दन मेहरा, सतीश बहुगुणा, कमल बहुगुणा, मनोज मेलकानी, आदि मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *