चोरी के मामलों को देखते हुए पुलिस ने चलाया चैकिंग अभियान।
Newsupdatebharat Uttarakhand nainital Report Seema Nath
नैनीताल–शहर में दिन-प्रतिदिन तेजी से बढ़ रही चोरी के मामलों को देखते हुऐ पुलिस अब सतर्क हो गई हैं। जिसके चलते शुक्रवार को मल्लीताल कोतवाली पुलिस ने एसआई नितिन बहुगुणा के नेतृत्व में दूसरे दिन भी चैकिंग अभियान चलाया।
जिसमें मल्लीताल स्थित पंत पार्क में बाहर से आए फड़ कारोबारियों के दस्तावेजों की जांच की गई। जांच में किसी फड़ कारोबारी में कोई अनियमिताएं नहीं पाए गई।
वहीं अन्य शहर से चूरन बेचने आए दो युवकों से पुलिस ने दस्तावेज दिखाने को कहा तो उनके पास कोई भी दस्तावेज नहीं पाए गए जिसके बाद पुलिस दोनों को कोतवाली ले आई और दोनों युवकों के खिलाफ़ पुलिस एक्ट के तहत 500 रुपए की चालानी कार्रवाई कर और अपने शहर जाने को कहकर छोड़ दिया गया।
इस दौरान दो फड़ कारोबारियों का मास्क न पहनने पर 500 रूपए का चालान काटा गया।इस दौरान एसआई हरीश सिंह ने कहा कि दुकानों में काम करने वाले बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन न होने पर दुकान स्वामियों के खिलाफ़ 10,000 की चालानी कार्रवाई की जायेगी।
एसआई हरीश सिंह, राम सिंह राणा, पंकज कुमार व संजीव कुमार आदि मौजूद रहें।