न्यायमूर्ति मनोज तिवारी ने दीवानी न्यायालय परिसर में फ्रन्ट ऑफिस का दीप प्रज्ज्वलित कर किया उद्घाटन।
Devbhumilive Uttarakhand Nainital Report News Desk
नैनीताल – उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यपालक अध्यक्ष एवं न्यायमूर्ति मनोज तिवारी ने गुरूवार को दीवानी न्यायालय परिसर में फ्रन्ट ऑफिस का दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया।
न्यायमूर्ति मनोज तिवारी ने कहा की पीड़ित व्यक्तियों को कानूनी जानकारी एवं सहायता उपलब्ध कराने और सहयोग प्रदान करने के चलते यह फ्रन्ट ऑफिस पीड़ितों को न्याय दिलाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।
इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव इमरान मोहम्मद खान ने बताया की लोगो को निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से फ्रंट ऑफिस खोला गया हैं। इसके साथ ही ऐसे लोग जो अशिक्षित है और अपनी पेटीशन व प्रार्थना पत्र ड्राफ्ट नहीं कर पाते हैं उनकी पेटीशन व प्रार्थना पत्र फ्रंट ऑफिस में तैनात रिटेनर अधिवक्ता ड्राफ्ट करेंगे। साथ ही विधिक के अलावा केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ दिलाने में भी लोगों की पूरी सहायता की जायेगी।
इस दौरान प्रथम अपर जिला जज प्रीतू शर्मा, परिवार न्यायाधीश अंजू जुयाल, द्वितीय अपर जिला जज राकेश सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनीन्द्र मोहन पाण्डे, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एंव सिविल जज सीनियर डिवीजन इमरान मोहम्मद खान, सिविल जज जूनियर डिवीजन बुशरा कमाल सिविल जज जैनब, जिला बार संघ के अध्यक्ष नीरज साह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय सुयाल,कनिष्ठ उपाध्यक्ष तरूण चन्द्रा, प्रेस सचिव शिवांशु जोशी समेत अन्य लोग मौजूद रहें।