वर्ल्ड मास्टर्स गेम्स 2025 में कालाढूंगी निवासी दीपक नेगी ने ट्रिपल जंप और 110 मीटर हर्डल रेस में जीते दो कांस्य पदक।
कालाढूंगी नैनीताल निवासी दीपक नेगी ने वर्ल्ड मास्टर्स गेम्स ताइवान में ट्रिपल जंप और 110 मीटर हर्डल रेस में दो कांस्य पदक जीते। यह गेम्स ताइवान में 17 मई से 30 मई तक आयोजित हो रहे हैं। इस गेम्स में 107 देशों के 25 हजार से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया।
वर्ल्ड मास्टर्स गेम्स में दीपक नेगी ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए ट्रिपल जंप और 110 मीटर हर्डल रेस में भाग लिया। 21 मई को हुई दोनों स्पर्धाओं में कांस्य पदक जीता।
वर्तमान में वह दिल्ली में हेल्थकेयर सेक्टर में अकाउंट मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। वह कॉमन वेल्थ स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स अक्षरधाम और जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम दिल्ली में अभ्यास कर रहे हैं।