नैनी पीक की पहाड़ी से गिरते भारी बोल्डरों से भय में स्थानीय लोग।

उत्तराखण्ड के संवेदनशील नैनी पीक की पहाड़ी से बड़े बड़े बोल्डरों के गिरने से किलबरी और पंगोट समेत अन्य गांवों को जोड़ने वाली सड़क बाधित हो गई। इस क्षेत्र मे कुछ ही दूरी पर पिछले दिनों सड़क भी भूस्खलन की चपेट में आ गई थी और आज बोल्डर गिरने से लोग दहशत में हैं।

 

 

 

नैनीताल के पिटरिया क्षेत्र में पॉलिटेक्निक कॉलेज के एक तरफ बीते दिनों सड़क का एक बड़ा हिस्सा धंस गया था। आज शाम चीना पीक की पहाड़ी से बड़े बड़े बोल्डर टूटकर नीचे बसाशत की तरफ आ गए। एक बोल्डर सड़क पर रुक गया, जिसके आकार को देखकर अन्य बड़े बोल्डरों के साइज का अनुमान लगाया जा सकता है। इस क्षेत्र में वर्षों पहले भी कई बार भूस्खलन हो चुका है।

 

 

 

 

 

इसी क्षेत्र में नीचे बसाशत और होटलों के अलावा हाइकोर्ट, स्कूल, ऑफिसर ट्रेनिंग अकेडमी और कार्यालय हैं। प्रत्यक्षदर्शी व स्थानीय निवासियों का कहना कि देखते देखते बड़े बड़े बोल्डर नीचे आ गए। उन्होंने कहा कि गनीमत रही कि उस समय कोई गाड़ी या पैदल यात्री वहां से नहीं गुजर रहा था वरना बड़ा हड़से हो सकता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *