उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर मंथन शिविर का आयोजन किया जाएगा।
Devbhumilive Uttarakhand Nainital Report News Desk
नैनीताल – राज्य आंदोलकारी क्रांतिकारी मोर्चा संगठन के जिलाध्यक्ष गणेश बिष्ट के नेतृत्व में शनिवार को राज्य अतिथि गृह में प्रेस वार्ता की गई।
शनिवार को प्रेस वार्ता कर राज्य आंदोलनकारी मोहन पाठक ने बताया की उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर मंथन शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें राज्य आंदोलनकारियों के चिन्हीकरण पर चर्चा की जाएगी औऱ राज्य के नवनिर्माण की रूपरेखा तैयार की जाएगी।
वहीं उन्होनें कहा कि जिस उत्तराखंड राज्य की कल्पना करते हुए राज्य आंदोलनकारियों ने लड़ाई लड़ी थी वह राज्य आज तक बन नही पाया है। कहा की राज्य अब भी विकास के नाम पर शून्य है। प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाओं से लेकर शिक्षा तक कि स्थिति बेहद दयनीय है।साथ ही कुमाँऊ के पहाड़ी क्षेत्रों की स्थिति भी बेहाल है जहां पर लोग मूलभूत सुविधाओ के आभाव में पलायन करने को मजबूर है। कहा की पंडित नारायण दत्त तिवारी के बाद से राज्य में 10 प्रतिशत भी विकास नहीं हुआ है। जिस पर राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर मंथन शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इस दौरान मुनीर आलम, महेश जोशी, लीला बोरा,तारा सिंह बिष्ट, दिवान सिंह कनवाल, पान सिंह रौतेला शाकिर अली, हरगोविंद सिंह, रईस समेत अन्य लोग मौजूद रहें।