नैनीताल पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दो तस्करों को 607 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया।

नैनीताल  – उत्तराखंड में दिन प्रतिदिन नशा और नशे का कारोबार अपने पैर पसार रहा है, जिसपर अंकुश लगाने हेतु पुलिस लगातार अभियान चला रही है, इस क्रम में नैनीताल पुलिस को नशे के खिलाफ जारी ऑपरेशन में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है एसओजी टीम ने स्मैक सप्लाई करने वाले तस्करों को भारी मात्रा में स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पूछताछ में यह भी पता चला है कि यह खुद ही स्मैक की मैन्युफैक्चरिंग कर के इसकी तस्करी के काम को अंजाम देते थे, इस बड़ी सफलता पर एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने एसओजी टीम को 20000 रूपए इनाम देने की घोषणा और की साथ में डीआईजी कुमाऊं ने भी 30000 रूपए के इनाम की घोषणां की है।
नैनीताल जिले में पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाएं जा रहे अभियान को सफलता मिली है पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से 607 ग्राम स्मैक पकड़ी गई है।
 दोनों आरोपी बरेली के रहने वाले हैं यहां लालकुआं के बिंदुखत्ता के पास पुराना सुभाष नगर बैरियर से 20 मीटर नगला की ओर जाने वाले रास्ते के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने दोनों को रोका और तलाशी के दौरान युवकों के पास स्मैक बरामद हुई दोनों दिल्ली नंबर की स्कूटी पर सवार थे पकड़े जाने के बाद आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह खुद ही स्मैक बनाते हैं और बिक्री के लिए नैनीताल जिले में आते हैं क्योंकि यहां उन्हें इसके ज्यादा पैसे मिलते हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में पकड़ी गई स्मैक की कीमत 60 लाख रूपये आंकी गई है.नीलेश आनंद भरणे डीआईजी कुमाऊं रेंज नैनीताल द्वारा टीम को 30,000/-रुपये पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नैनीताल द्वारा पुलिस टीम को 20,000/- रुपये नगद पुरस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की गयी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट द्वारा जनपद नैनीताल को नशा मुक्त बनाए जाने हेतु सार्थक प्रयासरत अभियानों के तहत जनपद के समस्त थाना प्रभारियो / एसओजी नैनीताल को अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अभियान के तहत थाना क्षेत्र में प्रभावी चैकिंग कर नशे की तस्करी एवं बिक्री करने वालो की धढ़-पकड़ कर नशे की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने के साथ-साथ तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी हरबन्स सिंह, क्षेत्राधिकारी रामनगर बलजीत सिंह भाकुनी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआँ संजय कुमार के नेतृत्व में एस०ओ०जी० नैनीताल एवं चौकी प्रभारी बिन्दुखत्ता उ०नि० गुरविन्दर कौर चौकी प्रभारी बिन्दुखत्ता व कर्मगण की संयुक्त टीम के द्वारा पुराना सुभाषनगर बैरियर से 20 मीटर नगला की ओर जाने वाले रास्ते के पास लालकुआँ से चैकिंग के दौरान वाहन संख्या डीएल 5एस 9702 स्कूटी को रोककर चैक किया गया तो स्कूटी में सवार दोनों व्यक्तियों से भारी मात्रा में स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *