सैलानियों के लिए खबर। सरोवर नगरी नैनीताल घूमने आने वाले लोगों को रखना होगा खास ध्यान।

Devbhumilive Uttarakhand Nainital Report News Desk
नैनीताल  –  सरोवर नगरी नैनीताल में करोनो संक्रमण के चलते लगे लॉकडाउन खुलने के बाद फिर से सैलानियों का तांता लग रहा है। अक्सर पर्यटक वीकेंड मनाने सरोवर नगरी आते हैं। जैसे धीरे धीरे सब पटरी पर आ ही रहा था वैसे ही कोविड 19 का नया रूप SARS-CoV-2 Omicron variant (सार्स-कोव-2 ओमीक्रोन वेरिएंट) आ गया जिसने फिर से स्वास्थ्य विभाग और सरकार की चिंता बढ़ा दी है। अभी पहले के वायरस से ही उभर नहीं हैं ऐसे में एक नया वैरिएंट दिखाई दे रहा है। जिसको देखते हुए  उत्तराखण्ड सरकार ने एडवाइजरी भी जारी कर दी गई। प्रशासन द्वारा सरोवर नगरी में आने वाले सैलानियों के लिए नई व्यवस्था की गई है।
कोविड 19 के नए वैरिएंट की चिन्ता करते हुए सरोवर नगरी के प्रवेश द्वार पर सैलानियों के डाक्यूमेंट्स की जांच, थर्मल स्क्रीनिंग और रेंडम सैंपल लेने के बाद उन्हें   शहर में आने की अनुमति दी जाएगी।
वहीं कोविड 19 से एक की मौत हो जाने के बाद सरोवर नगरी में माइक्रो कंटेनमेंट जोन भी बनाया गया है। साथ ही कोविड 19 की जांच प्रक्रिया में भी तेज गति से काम हो रहा है। और लोग तेजी से आगे आ रहे हैं। वहीं सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क को लेकर भी पुलिस को एक्टिव सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही पुलिस सैलानियों और आम जनमानस से कोविड 19 के नियमों का पालन करने की अपील कर रही है। कोविड 19 के नियमों का पालन ना करने पर चालान कार्रवाई होगी। बिना मास्क पहन कर भ्रमण करने पर चालानी कार्रवाई कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *