बिने सत्यापन कर नैनीताल पर व्यापार करने वालों पर चलेगा पुलिस का डंडा, होगी सख्त कार्रवाई
Devbhumilive Uttarakhand Nainital Report News Desk
नैनीताल – नैनीताल में एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी के आदेशानुसार पुलिस ने सत्यापन अभियान शुरू किया। सोमवार की देर शाम तक सत्यापन अभियान चलाया जिसमें पुलिस ने 13 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की।
बता दें कि बीते दिन एसएसपी ने तमाम पुलिस टीम के साथ बैठक कर शहर की समस्याओं को मद्देनजर रखते हुए पुलिस को निर्देशित किया था कि शहर में बाहर से आकर शहर में व्यापार करने वाले सभी व्यक्तियों का सत्यापन किया जाए। साथ ही साथ बिना पंजीकरण कराये जो टूरिस्ट गाइड का काम रहे है और सवारी भरने वाले लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। जिसके अंतर्गत तल्लीताल पुलिस ने देर शाम तक शहर में सत्यापन अभियान चलाया।
एसआई दीपक बिष्ट ने जानकारी दी कि तल्लीताल क्षेत्र में गलत जगह से सवारी भर रहे छह वाहन चालकों के खिलाफ एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है और सात बिना पंजीकरण करवाए टूरिस्ट गाइडों का काम कर रहे लोगों के खिलाफ पुलिस एक्ट में कार्रवाई की गई।
वहीं मल्लीताल क्षेत्र में कोतवाली पुलिस ने कोतवाल अशोक कुमार के नेतृत्व में नाव चालकों पर भी सत्यापन अभियान चलाया इस दौरान सभी नाव चालकों को अपना सत्यापन करवाने के निर्देश दिए गए हैं और यदि समय रहते नाव चालक अपना सत्यापन नहीं करवाते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।