मतगणना की तैयारियां शुरू, जिलाधिकारी धीराज सिंह ने दिए ये महत्वपूर्ण निर्देश।

Devbhumilive Uttarakhand Haldwani Report News Desk

हल्द्वानी – जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 की मतगणना हेतु किये जा रहे कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया।

 उन्होंने सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दिये है कि मतगणना कार्य के लिए जो भी आवश्यक व्यवस्थाएं होनी है उन्हें समय पर पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 हेतु मतगणना की तैयारियां की जा रही है। जिसके तहत प्रत्येक कक्ष में इवीएम व वीवीपैट की मतगणना हेतु विधानसभावार सात-सात मतगणना टेबले लगाई जा रही है।
साथ ही डाक मतपत्रों की मतगणना के लिए विधानसभा
60-कालाढूंगी के लिए सात टेबल,
 61-रामनगर के लिए तीन टेबल एवं
56-लालकुऑ, 57-भीमताल, 58-नैनीताल तथा 59-हल्द्वानी,
चार-चार टेबले लगाई जायेगी।
 उन्होेंने बताया कि जिसके लिए मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण आगामी 04 मार्च यानी शुक्रवार को प्रातः 10ः00 बजे एमबीपीजी कॉलेज में प्रशिक्षण दिया जायेगा।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक जोशी, एनआईसी राजेश तिवारी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *