स्कूटी सवार नाबालिग ने एक बुजुर्ग को मारी टक्कर। बुजुर्ग को उपचार के लिए अस्पताल में कराया भर्ती।
Devbhumilive
0 Comments
स्कूटी सवार नाबालिग ने एक बुजुर्ग को मारी टक्कर। बुजुर्ग को उपचार के लिए अस्पताल में कराया भर्ती।
Devbhumilive Uttarakhand Nainital Report News Desk
नैनीताल – नैनीताल माल रोड में तेज रफ्तार से आ रहें स्कूटी सवार नाबालिग ने एक बुजुर्ग को टक्कर मार दी। जिसमें बुजुर्ग गम्भीर रूप से घायल हो हो गया। घटना की सूचना राहगीरों ने तल्लीताल पुलिस को दी। सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुँचे तल्लीताल पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल शिवराज सिंह राणा ने बुजुर्ग को इलाज के किए अस्पताल पहुंचाया।
मिली जानकारी के अनुसार देर शाम जिला पंचायत निवासी गोपाल सिंह लोअर माल रोड से अपने घर की ओर जा रहें थे इस दौरान अवागढ़ कम्पाउंड निवासी 17 वर्षीय नाबालिग अपनी स्कूटी संख्या UK04AE 6004 से मल्लीताल की ओर जा रहा था तभी तेज रफ्तार आई स्कूटी बुजुर्ग से टकरा गई और बुजुर्ग रोड पर गिरे गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुचीं पुलिस ने नाबालिग की स्कूटी को कब्जे में लेकर बुजुर्ग को इलाज के लिए बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया।
जहां डॉक्टरों ने बुजुर्ग के पैर में फ्रेक्चर होने की जानकारी दी जिसके बाद बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है।
एसआई दीपक बिष्ट ने बताया की नाबालिग की स्कूटी को कब्जे में ले लिया है। अभी बुजुर्ग की तरफ से कोई भी शिकायती पत्र नहीं आया है। शिकायती पत्र के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।