अनियंत्रित होकर बाइक पुल से नीचे खाई में गिरी, बाइक सवार दो लोगों की मौत।

नैनीताल-हल्द्वानी राष्ट्रीय मार्ग पर मटियाली बैंड के पास देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई। नैनीताल निवासी 22 वर्षीय वैभव नेगी और 21 वर्षीय अर्पित चौहान बाइक (UK04 AD 4840) से हल्द्वानी से नैनीताल जा रहे थे। आमपड़ाव क्षेत्र के मटियाली बैंड के पास बाइक अनियंत्रित होकर पुल से नीचे खाई में जा गिरी। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। इसके बाद नैनीताल से एसडीआरएफ, पुलिस, और फायर सर्विस की टीम घटनास्थल पर पहुंची।

 

 

टीम ने संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और कड़ी मशक्कत के बाद दोनों युवकों को गंभीर हालत में खाई से बाहर निकाला। दोनों युवकों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रेस्क्यू ऑपरेशन में स्थानीय लोगों ने भी सहयोग दिया।

 

 

 

बताया जा रहा है कि हादसे का कारण बाइक का अनियंत्रित होना था।इस घटना के बाद मृतकों के परिवारों में शोक की लहर है। स्थानीय प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है। यह हादसा पहाड़ी मार्गों पर सतर्कता और सुरक्षित वाहन चलाने की आवश्यकता को दोहराता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *