महिला और बच्चे का अपहरण कर फरार चल इनामी तांत्रिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
Devbhumilive
0 Comments
महिला और बच्चे का अपहरण कर फरार चल इनामी तांत्रिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
Devbhumilive Uttarakhand Nainital Report News Desk
नैनीताल – नैनीताल तल्लीताल पुलिस ने यूपी से एक महिला व 10 वर्षीय बच्चे का अपरहण कर फरार चल रहे 10 हजार के इनामी तांत्रिक को गिरफ्तार किया है। लेकिन अभी तक महिला व बच्चे की बरामदगी नही हो पाई है।
जानकारी के मुताबिक झिझना शामली उत्तरप्रदेश निवासी मुमजीत ने झिझना थाने में तहरीर देते हुए कहा कि एक तांत्रिक ने उसकी पत्नी व 10 साल के बेटे शिवा का अपरहण कर लिया और उसकी पत्नी को बहला फुसलाकर 35 हजार की नगदी व सोने के जेवरात लेकर भी फरार हो गया। मुमजीत की तहरीर के आधार पर यूपी पुलिस ने तांत्रिक पर 10 हजार का इनाम घोषित कर तलाशी शुरू कर दी। इस दौरान यूपी पुलिस को तांत्रिक की लोकेशन नैनीताल मिली।
वहीं मंगलवार को यूपी पुलिस तांत्रिक की तलाशी के लिए नैनीताल पहुच गई। और नैनीताल तल्लीताल के एसआई दीपक बिष्ट व चीता पुलिस हेड कांस्टेबल शिवराज सिंह राणा की सहायता से यूपी पुलिस ने झिझना शामली यूपी निवासी तांत्रिक जोनु पुत्र ऋषिपाल को नगर तल्लीताल स्थित कृष्णापुर से गिरफ्तार कर लिया है।
तल्लीताल एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर यूपी पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। महिला व बच्चा फिलहाल बरामद नही हुआ है।